पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट
संपत्ति का खुलासा नहीं कर सकता: बालाकृष्णन
6 Comments - 19 Apr 2011
पूर्व प्रधान न्यायाधीश केजी बालाकृष्णन ने संपत्ति से संबंधित सूचनाओं के गलत उपयोग बताते हुए आयकर अधिकारियों से कहा कि वह अपनी संपत्ति का खुलासा नहीं कर सकते। सूचना का अधिकार (आरटीआई) कार्यकर्ता पी बालाचंद्रन की ओर से आयरकर विभाग से बालाकृष्णन की संपत्ति की सूचना मांगने पर आयकर अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्य न्यायाधीश ने हलफाना दाखिल किया है कि वह अपनी सम्पत्ति को ...

More Link
संवैधानिक अधिकार है संपत्ति का अधिकार
4 Comments - 19 Apr 2011
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि संपत्ति का अधिकार संवैधानिक अधिकार है और सरकार मनमाने तरीके से किसी व्यक्ति को उसकी भूमि से वंचित नहीं कर सकती। न्यायमूर्ति जी एस सिंघवी और न्यायमूर्ति ए के गांगुली की पीठ ने अपने एक फैसले में कहा कि जरूरत के नाम पर निजी संस्थानों के लिए भूमि अधिग्रहण करने में सरकार के काम को अदालतों को 'संदेह' की नजर से देखना चाहिए। पीठ की ओर से फैसला लिखते हुए न्यायमूर्ति ...

More Link

Sunday, August 23, 2009

नौकरानी पर डाला खौलता पानी।

टीवी कलाकार उवर्शी धनोरकर को मुंबई पुलिस ने अपनी नौकरानी को प्रताड़ित करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। उवर्शी पर अपनी नौकरानी पर खौलता पानी डालने का आरोप है। उनकी नौकरानी केवल 10 साल की है और उनके ही घर में रहती थी।

लड़की की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार उसे खौलता पानी डालकर जलाने की कोशिश की गई है। टीवी कलाकार ने न केवल उसे जलाने की कोशिश की बल्कि उसकी आंखों को चोट पहुंचाते हुए आंखे फोड़ने की कोशिश भी की, जिसके चलते उसी आंखो में गहरी चोट आई है। एक्ट्रेस ने नौकरानी को इतना मारा की उसके हाथ में फ्रेक्चर हो गया। टीवी एक्ट्रेस उवर्शी धनोरकर को पुलिस ने क्रूरता करने और बाल मजदूरी करवाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। 

उवर्शी बच्ची के माता-पिता से यह कहकर उसे अमरावती से लाई थी कि वह मुंबई ले जाकर उसे पढ़ाएगी। बाद में उसने लड़की से घर के काम करवाए और उसे प्रताड़ित भी किया। उवर्शी ने नौकरानी को हफ्ते भर तक घर में बंद रखा, बाद में घर से भागकर नौकरानी ने पास ही के पुलिस स्टेशन में अपने साथ हुए अत्याचार की कहानी पुलिस को बताई। फिलहाल उवर्शी अंबोला पुलिस स्टेशन में है और पुलिस नौकरानी के माता पिता के आने का इंतजार कर रही है।

पुलिस ने बाद में टीवी अभिनेत्री को जमानत पर छोड़ दिया। अभिनेत्री के वकील का कहना है कि नौकरानी को चोट अभिनेत्री के मारने की वजह से नहीं आई हैं। वहीं उवर्शी के पड़ोसियों ने उवर्शी के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।

0 टिप्पणियाँ: