पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट
संपत्ति का खुलासा नहीं कर सकता: बालाकृष्णन
6 Comments - 19 Apr 2011
पूर्व प्रधान न्यायाधीश केजी बालाकृष्णन ने संपत्ति से संबंधित सूचनाओं के गलत उपयोग बताते हुए आयकर अधिकारियों से कहा कि वह अपनी संपत्ति का खुलासा नहीं कर सकते। सूचना का अधिकार (आरटीआई) कार्यकर्ता पी बालाचंद्रन की ओर से आयरकर विभाग से बालाकृष्णन की संपत्ति की सूचना मांगने पर आयकर अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्य न्यायाधीश ने हलफाना दाखिल किया है कि वह अपनी सम्पत्ति को ...

More Link
संवैधानिक अधिकार है संपत्ति का अधिकार
4 Comments - 19 Apr 2011
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि संपत्ति का अधिकार संवैधानिक अधिकार है और सरकार मनमाने तरीके से किसी व्यक्ति को उसकी भूमि से वंचित नहीं कर सकती। न्यायमूर्ति जी एस सिंघवी और न्यायमूर्ति ए के गांगुली की पीठ ने अपने एक फैसले में कहा कि जरूरत के नाम पर निजी संस्थानों के लिए भूमि अधिग्रहण करने में सरकार के काम को अदालतों को 'संदेह' की नजर से देखना चाहिए। पीठ की ओर से फैसला लिखते हुए न्यायमूर्ति ...

More Link

Saturday, August 29, 2009

पाकः ए. क्यू. खान से प्रतिबंध समाप्त

ईरान, लीबिया और उत्तर कोरिया को चोरी छुपे परमाणु तकनीक बेचने के आरोपी पाकिस्तानी परमाणु वैज्ञानिक अब्दुल कदीर खान अब पूरी तरह स्वतंत्र हो गए हैं। लाहौर उच्च न्यायालय ने खान के खिलाफ लगे सारे प्रतिबंध हटाने के आदेश दे दिए हैं। यह जानकारी शुक्रवार को उनके वकील ने दी।
खान के वकील अली जाफर ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश के बाद खान अब कहीं भी आने-जाने के लिए स्वतंत्र हैं। जाफर ने बताया कि कोर्ट ने शुक्रवार को आदेश दिया, "कोई भी खान की आवजाही पर रोक नहीं लगा सकता।"
समाचार पत्र 'डॉन' के मुताबिक खान ने इस फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, "मेरा मानना है कि अब मेरे साथ शरारत करने वालों को एक संदेश मिलेगा और वे मुझे शांतिपूर्ण ढंग से और एक आम नागरिक के रूप में अपनी जिंदगी जीने देंगे।"
यह अभी साफ नहीं हो पाया है कि सरकार इस निर्णय को स्वीकार करेगी या नहीं। खान को वर्ष 2004 में नजरबंद किया गया था। इसी वर्ष फरवरी में इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने उन्हें 'स्वतंत्र व्यक्ति' घोषित किया था परंतु बाद में उन पर बंदिशें जारी रहीं।

उल्लेखनीय है कि खान पर ईरान, लीबिया और उत्तर कोरिया को परमाणु तकनीक बेचने का आरोप है। पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने उन्हें माफी दे दी थी लेकिन उनकी आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

0 टिप्पणियाँ: