पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Saturday, August 15, 2009

नेपाली उपराष्ट्रपति आखिर हिन्दी की जंग हारे।


नेपाली सर्वोच्च न्यायालय की पांच सदस्यी पीठ ने अपने आदेश में कहा उपराष्ट्रपति को पदभार ग्रहण करने के पूर्व कानून के प्रावधान के अनुसार शपथ लेना आवश्यक है। अदालत का यह आदेश मधेसी नेता झा के ताजा शपथ लेने को नकारने के फैसले के बाद आया है। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल हिंदी में ली उनकी शपथ को शून्य घोषित कर दिया था।

अपने अंतिम आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने उपराष्ट्रपति परमानंद झा से कहा है कि अगर उन्हें कार्यालय में बने रहना है, तो उन्हें एक सप्ताह के भीतर नेपाली में शपथ लेनी होगी। झा ने पिछले वर्ष शपथ ग्रहण समारोह के दौरान हिंदी में शपथ ली थी, जिसने विवाद पैदा कर दिया था।  

0 टिप्पणियाँ: