पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Thursday, August 27, 2009

बीकानेर में वकील बेमियादी हड़ताल पर ।

बीकानेर में हाई कोर्ट की बैंच स्थापित करने की मांग को लेकर वकील समुदाय ने बेमियादी हड़ताल की राह पकड़ ली है। मंगलवार को हुई बार एसोसिएशन की बैठक में वकीलों ने बेमियादी हड़ताल और राजनीति, सामाजिक व अन्य संगठनों का समर्थन हासिल करने का प्रस्ताव पारित किया। 

वकीलों ने मंगलवार को भी वर्क सस्पेंड रखा। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट जरनैलसिंह टूरना ने बताया कि आगामी दिनों में राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक व अन्य संगठनों के साथ बैठक कर बीकानेर में हाईकोर्ट की बैंच स्थापित करने की मांग पर समर्थन मांगा जाएगा।

मंगलवार को हुई बैठक में बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राकेश मिड्ढ़ा, एडवोकेट भूरामल स्वामी, चरणदास कंबोज, जितेंद्र किनरा, केशोराम गर्ग, जसासिंह आदि ने कहा कि बीकानेर में हाईकोर्ट की बैंच स्थापित होने से संभाग के लोगों को सस्ता न्याय सुलभ होगा।

0 टिप्पणियाँ: