पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Tuesday, August 25, 2009

अखंड हाईकोर्ट की मांग पर आज जोधपुर बंद।

राजस्थान हाईकोर्ट मुख्यपीठ जोधपुर बचाओ संघर्ष समिति ने मंगलवार को उच्च न्यायालय के विभाजन की मांग के विरोध में मंगलवार को जोधपुर बंद का आह्वान किया है। बंद को सूर्यनगरी के सवा सौ से ज्यादा संगठनों ने समर्थन दिया है। बंद के दौरान स्कूल, कॉलेज व शिक्षण संस्थाओं सहित संपूर्ण बाजार, पेट्रोल पंप, सिटी बस, ऑटो रिक्शा सेवाएं तथा सिनेमाघर बंद रहेंगे।
चिकित्सा व आपातकालीन सेवाओं सहित रामदेवरा मेले के जातरुओं के लिए लगाए गए शिविर सहित निजी वाहनों के आवागमन को बंद से मुक्त रखा है। संघर्ष समिति के संयोजक आनंद पुरोहित व रणजीत जोशी ने बताया कि उदयपुर में सर्किट बैंच की मांग के विरोध में जारी आंदोलन के आठवें दिन भी वकीलों ने हड़ताल रखी धरना दिया तथा न्यायिक कार्र्यो का बहिष्कार जारी रखा। 
सोमवार अपराह्न् 3 बजे बंद के समर्थन में आयोजित मीटिंग में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने शिरकत कर संघर्ष समिति को भरपूर समर्थन का विश्वास दिलाया।

0 टिप्पणियाँ: