पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Tuesday, September 22, 2009

3 साल का लड़का है ब्रिटेन का सबसे छोटा अपराधी


ब्रिटेन के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है. एक 3 साल का लड़का देश का सबसे छोटा कथित अपराधी बना है. उस पर आरोप है कि वह दंगा फसाद में लिप्त है. द टाइम्स की खबर के अनुसार इस लड़के को स्कॉटलैंड की पुलिस ने कुछ पड़ोसियों की शिकायत के बाद पकड़ा. पड़ोसियों ने शिकायत की थी कि वह लड़का तथा उसके साथी उनके घर की चीज वस्तुओं को नुकसान पहुँचाते हैं.

पुलिस ने कुल 10 लड़कों को पकड़ा है जो 5 साल से कम उम्र के हैं लेकिन पुलिस इन लड़कों के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं कर सकती क्योंकि इनकी उम्र काफी कम है. स्कॉटलैंड में कस्टडी में लेने के लिए कम से कम उम्र 6 साल की चाहिए होती है [यह यूरोप के किसी भी देश के कानून में वर्णित सबसे कम उम्र है]. इंग्लैंड में कम से कम 10 साल की उम्र चाहिए.

पुलिस परेशान है क्योंकि ये लड़के दंगे फसाद करने में उस्ताद हैं और इन्हें कस्टडी में भी नहीं लिया जा सकता.

0 टिप्पणियाँ: