पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Wednesday, September 2, 2009

हरभजन पर चला पुलिस का हैमर

चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को भारतीय टीम के स्टार स्पिनर हरभजन सिह के नाम का चालान काट दिया। असल में वो यातायात नियमों को तोड़ते हुए अपनी एक करोड़ की कीमत वाली 'हमर' जीप लेकर शहर की सड़कों पर निकल पड़े थे। ऐसा करने पर पुलिस ने उन पर जुर्माना ठोक दिया। मोहाली स्थित पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) मैदान में होने वाले कारपोरेट कप में हिस्सा लेने के लिए 'हमर' से चंडीगढ़ पहुंचे हरभजन को यातायात नियमों के उल्लंघन के कारण 3000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ा है। हरभजन की 'हमर' बिना पंजीकृत नंबर के सोमवार को चंडीगढ़ की सड़कों पर दौड़ रही थी और यही कारण है कि उनके नाम चालान काटा गया।हरभजन और भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ताज होटल में ठहरे हैं। हरभजन ने अपने एक मित्र की मदद से अपने गृहनगर जालंधर से 'हमर' को चंडीगढ़ मंगवाया। वह अपनी नई जीप को भारतीय कप्तान को दिखाना चाहते थे। धोनी और हरभजन ने एक साथ 'हमर' खरीदी है।

0 टिप्पणियाँ: