पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Friday, September 11, 2009

राजस्थान हाईकोर्ट के समय में पांच अक्टूबर से बढोतरी।




उच्च न्यायालय के सुनवाई के समय में आधा घंटे बढोतरी का निर्णय पांच अक्टूबर से लागू होगा। सुनवाई के समय में बढोतरी का निर्णय उच्च न्यायालय की वृहद पीठ में पिछले सप्ताह किया गया था। सूत्रों के अनुसार आधा घंटे में से 15 मिनट भोजनावकाश कम कर बढाए जाएंगे, जबकि शेष 15 मिनट के बारे में अभी मंथन चल रहा है।

0 टिप्पणियाँ: