
पंधेर को बरी किए जाने का फैसला आने के बाद नोएडा सेक्टर-31 में पंधेर के डी-45 बंगले के बाहर रिम्पा हलदर की मां डॉली हालदार ने आक्रोश में पुलिस और सीबीआई के खिलाफ नारे लगाए। हालदार के वकील खालिद खान ने कहा, ''निठारी में हुए सिलसिलेवार हत्या और बलात्कार के मामले में हम इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती देंगे।''
खान ने कहा कि अभी उन्हें फैसले की प्रति नहीं मिली है, लेकिन उन्होंने जांच एजेंसी पर उचित साक्ष्य पेश न कर पाने का आरोप लगाया।
पंधेर के आवास के बाहर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। नजदीक के निठारी गांव से लोग भी यहां पहुंचे थे।
सीबीआई की विशेष अदालत ने इस मामले में पंधेर और उसके सहयोगी कोली को मौत की सजा सुनाई थी।
सीबीआई अदालत के फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई थी। जिस पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने पंधेर को बरी कर दिया और कोली की मौत की सजा बरकरार रखी।
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment