पतलून पहनने के मामले में सूडान की महिला पत्रकार लुब्ना अहमद अल हुसैन कोड़े पड़ने की सजा से बच गईं, लेकिन इसकी बजाय अदालत ने उन पर 200 अमेरिकी डॉलर का अर्थदंड लगा दिया।
लुब्ना ने फोन कहा कि मैं भुगतान नहीं करूँगी। इसकी बजाय मैं कारावास में जाऊँगी। बहरहाल, उनके वकीलों ने कहा कि वे पत्रकार को भुगतान करने के लिए प्रेरित करेंगे।
अदालती सुनवाई से मीडिया को दूर रखा गया था, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अदालत ने फैसला दिया कि अगर लुब्ना अर्थदंड का भुगतान करने में नाकाम रहती हैं तो उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए।सूडान के कानून के मुताबिक उन्हें इस मामले में 40 कोड़े की सजा हो सकती थी। उन्हें जुलाई में खारतूम के एक रेस्त्रां से 12 अन्य महिलाओं के साथ पैंट पहनने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
लुब्ना ने फोन कहा कि मैं भुगतान नहीं करूँगी। इसकी बजाय मैं कारावास में जाऊँगी। बहरहाल, उनके वकीलों ने कहा कि वे पत्रकार को भुगतान करने के लिए प्रेरित करेंगे।
अदालती सुनवाई से मीडिया को दूर रखा गया था, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अदालत ने फैसला दिया कि अगर लुब्ना अर्थदंड का भुगतान करने में नाकाम रहती हैं तो उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए।सूडान के कानून के मुताबिक उन्हें इस मामले में 40 कोड़े की सजा हो सकती थी। उन्हें जुलाई में खारतूम के एक रेस्त्रां से 12 अन्य महिलाओं के साथ पैंट पहनने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment