पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Friday, September 11, 2009

कॉपीराइट आवेदन अब ऑनलाइन

कॉपीराइट के लिए अब अब ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने बुधवार को कॉपीराइट कार्यालय के पोर्टल का उद्घाटन किया। इसकी साइट http://copyright.gov.in/ पर कॉपीराइट साइट में दायर मामलों और उन पर सुनवाई की तारीख के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
कॉपीराइट के लिए अर्जियां देने वाले लोग इस पोर्टल पर संबंधित कानून और नियमों तथा रजिस्ट्रेशन के 1958 से अब तक के सभी रिकार्ड को डिजिटल रूप में अपलोड करने का है।

0 टिप्पणियाँ: