राजस्थान की एक कोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिया है कि वह 21 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के 65वें जन्मदिवस के मौके पर आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में कथित तौर पर नाबालिगों को शिरकत करने पर मजबूर करने के लिए कांग्रेस एमएलए भगवान सहाय सैनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करे। श्रीकिशन कुक्कड़ की शिकायत पर अडिशनल सीजेएम धीरेंद्र सिंह राजावत ने सैनी के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश सोमवार को दिया। आरोप है कि सैनी ने ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया था, जिसमें एक सरकारी स्कूल के बच्चों को ब्लड डोनेट करने के लिए मजबूर किया गया। याचिकाकर्ता का आरोप है कि सैनी ने बच्चों को कैंप में जाने के लिए प्रलोभन दिया। खास बात यह है कि इस कैंप में खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद थे। हालांकि इस बाबत संपर्क किए जाने पर चोमू थाने के एसएचओ नरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें अब तक कोर्ट का नोटिस नहीं मिला है। बताया जाता है कि कैंप में ब्लड डोनेट करने वाले स्कूली बच्चों में ज्यादातर की उम्र 18 साल से कम थी।
Wednesday, September 2, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment