पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Friday, September 18, 2009

उद्योगपति राहुल बजाज पर देशद्रोह का केस

दिल्ली  की एक कोर्ट में उद्योगपति और राज्यसभा सांसद राहुल बजाज के खिलाफ देशद्रोह का एक मामला दायर किया गया है। उन पर आरोप है कि बजाज समूह के बीमा कारोबार की पार्टनर कम्पनी बजाज आलियांज ने अपनी वेबसाइट पर जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान और अरूणाचल को चीन का हिस्सा दिखाया था। दिल्ली प्रदेश नेशनल पैंथर्स पार्टी के सदस्य संजय सचदेव और अन्य ने मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट गीतांजलि गोयल की कोर्ट में अर्जी पेश कर राहुल बजाज पर देशद्रोह का मुकदमा चलाए जाने की मांग की है। बजाज के बीमा बिजनस पार्टनर अलायंज के पोर्टल पर यह नक्शा दिखाया गया था। दूसरी ओर राहुल बजाज का कहना है कि उसे मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है, क्योंकि यह नक्शा आलियांज की वेबसाइट पर ता। एक महीने पहले जब इस गलती की ओर इशारा किया गया तो कंपनी ने अपनी भूल सुधार ली थी। मजिस्ट्रेट ने इस मामले की सुनवाई की तारीख 24 सितंबर तय की है।

0 टिप्पणियाँ: