पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट
संपत्ति का खुलासा नहीं कर सकता: बालाकृष्णन
6 Comments - 19 Apr 2011
पूर्व प्रधान न्यायाधीश केजी बालाकृष्णन ने संपत्ति से संबंधित सूचनाओं के गलत उपयोग बताते हुए आयकर अधिकारियों से कहा कि वह अपनी संपत्ति का खुलासा नहीं कर सकते। सूचना का अधिकार (आरटीआई) कार्यकर्ता पी बालाचंद्रन की ओर से आयरकर विभाग से बालाकृष्णन की संपत्ति की सूचना मांगने पर आयकर अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्य न्यायाधीश ने हलफाना दाखिल किया है कि वह अपनी सम्पत्ति को ...

More Link
संवैधानिक अधिकार है संपत्ति का अधिकार
4 Comments - 19 Apr 2011
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि संपत्ति का अधिकार संवैधानिक अधिकार है और सरकार मनमाने तरीके से किसी व्यक्ति को उसकी भूमि से वंचित नहीं कर सकती। न्यायमूर्ति जी एस सिंघवी और न्यायमूर्ति ए के गांगुली की पीठ ने अपने एक फैसले में कहा कि जरूरत के नाम पर निजी संस्थानों के लिए भूमि अधिग्रहण करने में सरकार के काम को अदालतों को 'संदेह' की नजर से देखना चाहिए। पीठ की ओर से फैसला लिखते हुए न्यायमूर्ति ...

More Link

Tuesday, September 1, 2009

राजस्थान उच्च न्यायालय ने केंद्र व रेलवे से जवाब मांगा।

राजस्थान उच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार व उत्तार-पश्चिम रेलवे को नोटिस जारी कर पूछा है कि मंजूरी के बावजूद वह जयपुर को शेखावाटी के विभिन्न हिस्सों में जोड़ने वाली मीटर गेज रेल लाइनें ब्रॉडगेज में क्यों नहीं बदल पाया। मुख्य न्यायाधीश जगदीश भल्ला व न्यायाधीश मनीष भंडारी की खंडपीठ ने मां भारती संस्थान की जनहित याचिका पर यह कार्रवाई की।
प्रार्थीपक्ष की ओर से अधिवक्ता नितिन जैन ने न्यायालय को बताया कि जयपुर-सीकर-लोहारु, सीकर-चूरू-बीकानेर व चूरू-श्रीगंगानगर मीटरगेज रेल लाइन को ब्रॉडगेज में बदलने की मंजूरी वर्ष 2007-08, 2008-09 में ही मिल गई, लेकिन वर्ष 2009-10 के रेल बजट में इस योजना के बारे में जिक्र तक नहीं है।

न्यायालय ने केंद्र सरकार तथा उत्तार-पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक से जवाब देने को कहा है। याचिका के अनुसार शेखावाटी के छह जिलों के बड़े उद्योगपति असम, पं. बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात व दक्षिणी राज्यों के साथ नेपाल में बसे हैं, इनका आने-जाने का सिलसिला बना रहता है व अनेक औद्योगिक इकाइयां भी हैं। इसके बावजूद रेल परियोजना में इस क्षेत्र की उपेक्षा की गई।

0 टिप्पणियाँ: