पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Tuesday, September 1, 2009

15 आईपीएस, 107 आरएएस के तबादले।

राजस्थान राज्य सरकार ने सोमवार देर रात एक रेंज आईजी तथा 6 जिला पुलिस अधीक्षकों सहित 15 आईपीएस के तबादले कर दिए। इससे पूर्व राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 107 अधिकारियों के तबादले भी किए गए। आदेश के अनुसार डॉ. आलोक त्रिपाठी को महानिरीक्षक पुलिस स्पेशल क्राइम एवं इकोनोमिक ओफेंस, एटीएस (सीबी) जयपुर, उमेश मिश्रा को आईजी सतर्कता राजस्थान जयपुर, राजीवकुमार शर्मा को महानिरीक्षक पुलिस एसीबी जयपुर के पद पर लगाया गया है। इसी प्रकार बी.एन. योगेश्वर को महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज, सचिन मित्तल को पुलिस अधीक्षक सीआईडी एसबी जोधपुर, महताब सिंह कमाण्डेंट पांचवी बटालियन आरएसी जयपुर, आर.पी. श्रीवास्तव उप निदेशक एवं प्रचार्य राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर, एस. परिमाला एसपी जीआरपी जोधपुर और महेन्द्र सिंह चौधरी को एसपी कानून एवं व्यवस्था जयपुर के पद पर लगाया गया है। 

नए एसपी
चित्तौड़गढ़: गिरिराजलाल मीणा
दौसा: देवेन्द्र सिंह
भीलवाड़ा: पी. रामजी
भरतपुर: के. बहादुर कपूर
जोधपुर शहर: महेशकुमार गोयल
सिरोही: हिंगलाजदान

राज्य सरकार ने सोमवार को राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 107 अधिकारियों के तबादले कर दिए। आदेश के अनुसार महावीर प्रसाद स्वामी को जयपुर का अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं मजिस्ट्रेट जयपुर प्रथम के पद पर लगाया गया है। यह पद रिक्त चल रहा था। इनके अलावा श्रीमती राजेश यादव को निदेशक भाषा विभाग, ताराचंद मीणा को सचिव जोधपुर विकास प्राधिकरण जोधपुर, मांगीलाल खींची अतिरिक्त निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा बीकानेर, शफी मुहम्मद कुरैशी अतिरिक्त आयुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण जयपुर, सलविन्द्र सिंह सोहता शासन उप सचिव पंचायत राज एवं प्रारम्भिक शिक्षा एवं उपायुक्त पंचायती राज विभाग, डॉ. गौतम मुखर्जी रजिस्ट्रार कृषि विश्वविद्यालय उदयपुर, फूलचंद मीणा, प्राचार्य एपीआरटीएस टोंक, खीसू सिंह राठौड़ अतिरिक्त आयुक्त विभागीय जांच जयपुर, ललित कुमार गुप्ता सलाहकार रीको, मधुसुदन शर्मा रजिस्ट्रार राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर, बजरंगलाल शर्मा अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन आबकारी विभाग उदयपुर, कैलाश चंद शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त आबकारी विभाग उदयपुर, रमेश चन्द सोलंकी अतिरिक्त आयुक्त विभागीय जांच जयपुर, कैलाश चंद अग्रवाल अतिरिक्त निदेशक एवं पदेन शासन उपसचिव स्थानीय निकाय विभाग, पुरूषोत्तम बियानी शासन उप सचिव नगरीय विकास एवं आवासन, मोहम्मद हनीफ अतिरिक्त जिला कलक्टर भूमि रूपांतरण अजमेर, ज्ञानाराम निदेशक हॉर्टीकल्चर जयपुर, जैसाराम चौधरी सचिव राजस्थान आवासन मंडल जयपुर, जुल्फी कार बेग मिर्जा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद प्रतापगढ़, शांतिलाल नागदा आयुक्त देवस्थान विभाग उदयपुर, उर्मिला राजोरिया सलाहकार कार्मिक रीको, राम चन्द्र ढेनवाल शासन उप सचिव प्रारम्भिक शिक्षा, शोभालाल मूंदड़ा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सवाईमाधोपुर, भगवति जेठवानी भू प्रबंध अधिकारी कोटा, मोहन लाल शर्मा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद भीलवाड़ा, द्वारका प्रसाद गुप्ता शासन उप सचिव पंचायती विभाग जयपुर, राजेन्द्र विजय जयपुर विकास प्राधिकरण जयपुर, विश्राम मीणा उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर, जी.एस. चारण अतिरिक्त सम्भागीय आयुक्त जोधपुर, एस.सी. व्यास उप परियोजना अधिकारी टीएडी, जगदीश प्रसाद बुनकर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद दौसा, बाबूलाल मीणा उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग भरतपुर, प्रेम सुख विश्नोई अतिरिक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर, अनिल कुमार अग्रवाल प्राधिकृत अधिकारी जयपुर विकास प्राधिकरण, पोकरमल उपखण्ड अधिकारी डीग, शिव प्रसाद सिंह प्रोटोकॉल अधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग जयपुर, सुनील भाटी सहायक आयुक्त एवं सहायक सचिव सहायता विभाग, नीतू राजेश्वर प्रबंधक रवीन्द्र रंग मंच जयपुर, विनीता सिंह सहायक भू प्रबंध अधिकारी जयपुर, राकेश शर्मा प्राधिकृत अधिकारी जयपुर विकास प्राधिकरण जयपुर, एम.आर. मान उपखंड अधिकारी बसेड़ी धौलपुर, वासुदेव शर्मा एडीएम सीकर, रामनिवास जाट प्रथम मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सीकर, लाला राम मीणा एडीएम टोंक, सत्येन्द्र कुमार शर्मा अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद धौलपुर, विश्वम्भर लाल एडीएम जयपुर कोटपूतली, मेवाराम जोनवाल जिला रसद अधिकारी दौसा, जीत राम गोदारा एडीएम हनुमानगढ़, राजीव कुमार भांकल महाप्रबंधक स्पनिंग मिल्स हनुमानगढ़, इकबाल हुसैन अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद टोंक, श्यामलाल गुप्ता आयुक्त नगर निगम जयपुर, संग्राम सिंह यादव जिला रसद अधिकारी सीकर तथा रामजीलाल मीणा को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चूरू के पद पर लगाया गया है।

इनके अलावा भंवरलाल वर्मा को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, खान मोहम्मद उपखंड अधिकारी महुवा, हरि प्रसाद पिपरालिया क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जोधपुर, वासुदेव मालावत उपायुक्त जोधपुर विकास प्राधिकरण, हिम्मत सिंह बारहठ अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद राजसमंद, राकेश कुमार शर्मा परियोजना प्रबंधक अनुसूचित जाति विकास निगम बीकानेर, सुरेन्द्र सिंह उदावत एसीएम मुख्यालय बहरोड, महेन्द्र प्रकाश शर्मा अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कोटा, राकेश राजोरिया उपनिदेशक स्थानीय निकाय विभाग जयपुर, निमिशा गुप्ता उपस्थापक अधिकारी विभागीय जांच जयपुर, हरसहाय मीणा एसडीएम रामगढ़ अलवर, गोपाल राम बिरदा एसडीएम टोडारायसिंह, महेन्द्र कुमार शर्मा एसडीएम फतेहपुर सीकर, नारायण सिंह चारण एसडीएम खानपुर, उम्मेद सिंह एसडीएम चूरू, महेन्द्र लोढ़ा एसीएम मुख्यालय लालसोट, सुरेश कुमार नवल उपायुक्त जोधपुर विकास प्राधिकरण, राजेन्द्र सिंह राठौड़ एसडीएम फलौदी, रमेश चन्द्र गुप्ता एसडीएम नीम का थाना, बलदेव सिंह एसडीएम आमेर, मोहम्मद सरवर आलम सिद्दीकि अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अलवर, रामदेव सिंह प्रथम एसीएम जयपुर शहर, प्रमोद कुमार जैन विकास अधिकारी लालसोट, राम निवास मीणा प्रथम एसडीएम पीपलू, नन्द किशोर स्वर्णकार एसडीएम कुम्हेर, शशि शर्मा एसडीएम पिपाड़ सिटी, पुष्पा देवी पंवार कार्यक्रम अधिकारी ईजीएस सिरोही, मदनलाल बगड़ावतिया सचिव अनुसूचित जाति जनजाति आयोग जयपुर, राम चन्द्र खराड़ी उप परियोजना अधिकारी टीएडी प्रतापगढ़, तुलसी प्रसाद चतुर्वेदी एसडीएम बारां, मोहनलाल दायमा विकास अधिकारी सलुम्बर, प्रहलाद कुमार मीणा एसडीएम जमवारामगढ़, भरत कुमार शर्मा कार्यक्रम अधिकारी ईजीएस केकड़ी, मोहनलाल वर्मा एसडीएम किशनगंज, आलोक चतुर्वेदी एसडीएम सांचोर, अशोक कुमार पुरूसवानी एसडीएम छबड़ा, प्रकाश चंद राठौड़ विकास अधिकारी जैतारण, कुंदन कुमार माथुर एसडीएम शाहबाद, महेश चंद मेहता कार्यक्रम अधिकारी ईजीएस अराई, रणधीर सिंह छोकर एसडीएम करौली, पूरण चंद गुप्ता एसडीए पोकरण, प्रकाश चंद यादव विशेष अधिकारी भूमि नगर विकास न्यास अलवर, जुगल किशोर टांक प्रोटोकॉल अधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग जोधपुर, दलवीर सिंह ढढ्ढा कार्यक्रम अधिकारी ईजीएस भिनाए, नरेन्द पाल सिंह आयुक्त नगर परिषद श्रीगंगानगर, सोहन लाल एसडीएम अनूपगढ़, मानसिंह मीणा एसडीएम सागोद, निलीमा तक्षक एसीएम भरतपुर, रामनारायण बड़गुर्जर कार्यक्रम अधिकारी ईजीएस जैतारण, हरिराम मीणा एसडीएम पिड़ावा, रामचंद्र पोटलिया एसडीएम घड़साना, इंद्र सिंह जाट एसडीएम नोहर और भावना राघव गुर्जर को सहायक निदेशक एचसीएम रीपा जयपुर के पद पर लगाया गया है।
तबादले निरस्त : आदेश के अनुसार रामअवतार गोठवाल, छोगाराम देवासी, रघुनाथ खटीक, बृजमोहन बैरबा, राजेश कुमार चौहान तथा कृष्ण कुमार शर्मा के पूर्व में हुए तबादले रद्द कर दिए गए हैं। इनके अलावा सी.एस. बेनीवाल, हुण्डल विधानी, नारायण लाल मीणा, नरसिंह, विभु कौशिक, रमेश चंद मीणा, नरेश कुमार मालव को पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा गया है।

0 टिप्पणियाँ: